नमस्कार दोस्तों, हिंदी भाषा में टाइप करना बहुत कठिन कार्य है बहुत तरह के
शब्दों अक्षरों को लिखने के लिए हमें कमांड की जरूरत होती है या कोड याद करना
पड़ता है परंतु आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे ट्रिक नहीं कहा जा सकता इसको यह गूगल ड्राइव का एक फीचर है जिसका प्रयोग कर हम
हिंदी आसानी से बोलकर टाइप कर सकते हैं| इसे वॉइस टाइपिंग कहते हैं|
- गूगल ड्राइव ओपन करें
- गूगल
ड्राइव में Google
डॉक्यूमेंट ओपन करें
- मेन्यु
बार में टोल ऑप्शन में वॉइस टाइपिंग को टच करें
- एक
माइक का आइकन लेफ्ट साइड में बन जाता है
- इसमें
हिंदी लैंग्वेज सेलेक्ट करें
- और
माइक पर क्लिक करें
- अब
आप टाइप करने के लिए तैयार हैं जो भी आप बोलेंगे वह राइट हैंड साइड में पेज
पर टाइप होगा
इस टाइप किए हुए पेज पर आप एडिटिंग भी
कर सकते हैं टेक्स्ट को राइट लेफ्ट अथवा सेंटर में लगा सकते हैं टाइपिंग में 123 या डॉट्स का प्रयोग कर सकते हैं और टेक्स्ट पर अंडर लाइन
टेक्स्ट को मोटा पतला टेढ़ा यह हाईलाइट भी कर सकते हैं |
टेस्ट की साइज को भी बदल सकते हैं
टेक्स्ट के फंड को भी बदल सकते हैं और हेडिंग के स्टाइल को भी बदल सकते हैं और इसमें इस पेज को प्रिंट भी निकाल सकते हैं यह बहुत ही आसान
है| यह सारा कार्य करने के लिए हमें इंटरनेट की जरूरत होगी धन्यवाद
यदि आपका कोई सुझाव हो या कोई टिप्पणी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें आपका सुझाव हमारे लिए अमूल्य है
यदि आप किसी और टॉपिक पर वीडियो अथवा जानकारी चाहते हैं तो जरूर लिखें |
To select text say
these commands
- Select
- select all
- select all matching text
- Select list item
- select list item at the current level
- select the next character
- select the next characters
- select the last character
- select line
- select next line
- select the last line
- select last lines
- select paragraph
Text formatting
write
down underline
- Right apply to the head
- right apply normal text
- apply subtitle
- reply title
- Bold
- Italicized etc.
0 Comments