दोस्तों,
फोटो का
बैकग्राउंड चेंज करना बहुत ही आसान है| प्ले
स्टोर पर बहुत सारी एप्लीकेशन फोटो बैकग्राउंड को हटाने के लिए उपलब्ध है| लेकिन आज
मैं जिस एप्लीकेशन की बात कर रहा हूं उसकी वजह से तस्वीरें बहुत आकर्षक
बन जाएंगी| इसमें दो एप्लीकेशन का प्रयोग किया जाता है| पहला
एप्लीकेशन फोटो के बैकग्राउंड को हटाने के लिए प्रयोग किया जाता है| और दूसरा
एप्लीकेशन फोटो को किसी बैकग्राउंड पर पेस्ट करने के लिए किया जाता है| पहले एप्लीकेशन का नाम है
बैकग्राउंड इरेजर और दूसरा पिक्स लैब| सावधानियां-यदि आप दोनों तस्वीरों को पहले जिसको
किसी बैकग्राउंड पर लगाना है तथा दूसरी जो बैकग्राउंड वाली है एक ही एंगल से एक ही
ऊंचाई से और सेम ब्राइटनेस सेम कंट्रास्ट पर तस्वीरें ली जाएंगी तो बैकग्राउंड
चेंज करने पर तस्वीरों में कोई कमी नजर नहीं आएगी|
धन्यवाद!
0 Comments