दोस्तों हम लोग Google मैप
को देखा है | Google मैप पर हम ऐसी
तस्वीरें देखते हैं जैसे लगता है कि हम उस स्थान पर बैठकर उस दृश्य को देख रहे हैं
इस तरह की तस्वीरों को 3 डी वीडियो तस्वीरें कहते हैं
| हम इस वीडियो में इस तस्वीर को कैसे बनाते हैं | यह सीखेंगे दोस्तों इसके लिए हमें एक एप्लीकेशन की जरूरत होती है और इस
एप्लीकेशन का नाम है गूगल स्ट्रीट व्यू(google street view)
इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए हम प्ले स्टोर में जाते हैं और सर्च बार में
गूगल स्ट्रीट व्यू टाइप करते हैं टाइप करते हैं हमें नीचे गूगल स्ट्रीट व्यू का
सिंबल दिखाई देता है जैसा की मैंने वीडियो में रिकॉर्ड किया है और उस पर click
करते हैं तो गूगल स्ट्रीट व्यू इंस्टाल कुछ समय में इंस्टॉल हो जाता
है उसके बाद उसको हम ओपन करते हैं तो यह ऐप कुछ
परमिशन लेता है उसके बाद एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस हमें दिखाई देता है जिसमें सबसे
नीचे दाहिनी तरफ कैमरे का आइकन बना होता है इस को ओपन करने पर हमें एक सर्कल दिखाई
देता है और एक पीली बिंदी डॉट दिखाई देती है अब हमको इस सर कल को उस डॉट पर ले
जाना होता है इस बात का ध्यान रखें की जब कैमरे को घुमाएं तो बहुत धीरे-धीरे
घुमाएं नहीं तो तस्वीर ठीक नहीं बनेगी पूरी तस्वीर बनाने के लिए हमें पांच बार
अपनी जगह पर घूमना पड़ता है सबसे ऊपर और सबसे नीचे वाले सर्कल में कम सावधानी भी
अच्छी तस्वीर बनाती है परंतु जो सर्कल होरिजेंटल होता है उसे सबसे ज्यादा
सावधानी से बनाते हैं और इस तरह जब हम सारे डॉट्स को मिला देते हैं तो नीचे का
सर्कल जिस पर सही का निशान होता है वह हरा हो जाता है और यह ऐप फिर इन तस्वीरों को
आपस में मिलाकर एक तस्वीर बनाता है जो हमें 360 डिग्री में
मिलती है तो दोस्तों अगली बार एक नए टॉपिक के साथ आपसे हम फिर मिलेंगे तब तक के
लिए
बाय बाय !!
0 Comments